ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार, बारातघर बनवाने की मांग

शि.वा.ब्यूरो, नागल। क्षेत्र के गांव सुभरी मेहराब निवासी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर से मिलकर ग्राम समाज की भूमि को मुक्त कराने की गुहार लगाई है। गांव सुभरी मेहराब निवासी ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी सदर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव में करीब तीन बीघा ज़मीन ग्राम समाज की है जिसके बराबर में सामुदायिक शौचालय स्थित है जबकि पानी की टंकी का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन उक्त जमीन पर गांव के ही राजपाल, सुरेश, पवन व मोहन ने कब्जा करते हुए चारदीवारी कर अपने हिस्से में मिला ली हैं।

ग्रामीणों ने उक्त जमीन को कब्जामुक्त कराकर बारातघर बनवाए जाने की मांग की है। इस दौरान सुखपाल, दीपचंद, संदीप, अंकित, मलखान, पदम, हरपाल, पप्पन, मनीराम, बिशंबर, जगपाल, धीरसिंह, प्रदीप, योगेंद्र, गुलाब, रंजीत, गुलाब व अमन कुमार समेत आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post