शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। ग्राम गंगदासपुर जट मे डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन वर्मा व पश्चिम प्रदेश मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह वर्मा ने जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह, एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा व सीएमओ से कहा कि तहसील देवबंद के ग्राम गंगदासपुर जट में डेंगू बुखार से उनके चचेरे भाई वीरेंद्र सिंह की मृत्यु हो गई है और एक दर्जन से अधिक डेंगू बुखार से पीड़ित देहरादून सहारनपुर अन्य जगह इलाज के लिए एडमिट है। यहां डेंगू बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है इसके नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
भगत सिंह वर्मा ने मांग की कि स्वास्थ्य विभाग, प्रशासन यहां डेंगू बुखार को नियंत्रित करने के लिए गांव में कैंप करें और सभी ग्राम वासियों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का काम करे। उन्होंने गांव में एक एंबुलेंस की ड्यूटी लगाए जाने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर काबू पाया जा सके इसके लिए पूरे गांव में तत्काल दवा का छिड़काव भी कराया जाए।