डीजीपी विजय कुमार ने उपनिरीक्षक दुष्यंत शर्मा को प्रदान किया गोल्ड मेडल

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पीआरओ उपनिरीक्षक दुष्यंत शर्मा को उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने अंगूली चिन्ह प्रतियोगिता एवं मौखिक में प्रथम स्थान पर आने पर गोल्ड मेडल और फोटोग्राफी विवेचक में तीसरे स्थान पर आने पर कांस्य पदक और प्रदर्शो की पैकिंगलेबलिंग और फारवर्डिंग में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर कांस्य पदक प्रदान किया। डीजीपी विजय कुमार ने उपनिरीक्षक दुष्यंत शर्मा को विजेता शील्ड देकर और मेडल पहनाकर सम्मानित किया।

दुष्यंत शर्मा ने बताया कि उन्हें यह सम्मान लखनऊ स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में संपन्न हुई 66 वीं उत्तर प्रदेश वार्षिक वैज्ञानिक अनुसंधानपुलिस फोटोग्राफीवीडियो ग्राफीकंप्यूटरडाग स्क्वायर्डएंटी सेबोटाज चैक प्रतियोगिता में सफल होने पर दिए गए। इस दौरान लखनऊ कमिश्नरेट में जेसीपी कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल भी खासतौर से उपस्थित रहे। उपेंद्र अग्रवाल सहारनपुर में एसएसपी और डीआईजी के पद पर रह चुके हैं। वर्तमान में गोल्ड मेडल से सम्मानित उपनिरीक्षक दुष्यंत शर्मा सहारनपुर के एसएसपी डा. विपिन टाडा के पीआरओ के पद पर कार्यरत हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post