एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में एमबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा काजल ने किया काॅलेज टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज फ मैनेजमेन्ट स्टडीज के एमबीए तृतीय सेमेस्टर का परीक्षाफल घोषित होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम में घोषित मेरिट के अनुसार एमबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं मे प्रथम स्थान पर आने वाली काजल ने 73.58 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। द्वितीय स्थान वंशिका गोयल ने 73.5 प्रतिशत, तृतीय स्थान संयुक्त रूप से कु0 काजल व कु0 तमन्ना खान ने 72.25 प्रतिशत, चर्तुथ स्थान अमन मित्तल ने 72.0 प्रतिशत व पंचम स्थान मनीषा जिसने 71.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 

    

काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय को अपने विद्यार्थियो पर गर्व है, जो न केवल शैक्षिक स्तर पर बल्कि अन्य क्षेत्रो मे लगातार अच्छा प्रर्दशन कर अपना, माता-पिता, गुरूजनों व जिले का नाम रोशन कर रहे है। उन्होने सभी विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुये कहा कि समय का महत्व, सकारात्मक सोच एवं लग्न के साथ ही सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ कामयाबी हासिल कर सकते है। इसी के साथ पाॅचो छात्र-छात्राओं की विशेष कामयाबी पर बधाई दी और भविष्य में निरन्तर आगे बढने का आर्शीवाद दिया।

संकाय की प्रवक्ता डा0 विभूति शर्मा ने कहा कि बच्चों की मेहनत व शिक्षको का सही मार्ग दर्शन ही बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाता हैं। उन्होने कहा कि हमारे काॅलेज मे छात्र-छात्राओं के लिये समय-समय पर भिन्न-भिन्न विषयों पर सेमिनार, गेस्टलैक्चर व वर्कशाॅप का आयोजन होता रहता है तथा विभिन्न विषयों पर र्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकतर छात्र/छात्राओं ने जूम ऐप के माध्यम द्वारा हिस्सा लिया। 

डा0 आलोक गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर एम0बी0ए0 विभाग से रितू मित्तल, डा0 विभूति शर्मा, पारूल कुमार, देवेश गुप्ता, महिमा मंगल, आदित्य कश्यप, तुषार भारद्वाज, आस्था सिंगल, शिवानी धीमान, संदीप गर्ग, अनुराग सैनी, अन्जना शर्मा, रश्मि कौशिक, रवि भार्गव आदि शिक्षकों नें छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी।



Post a Comment

Previous Post Next Post