एस. डी. ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में राखी मेकिंग कॉम्पीटिशन आयोजित

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में राखी मेकिंग कॉम्पीटिशन आयोजित किया गया जिसका संचालन स्कूल के निर्देशक डॉ. सिद्धार्थ शर्मा व प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने किया। प्रतियोगिता में कक्षा 1 से 8 तक के छात्र - छात्राओं ने प्रति भाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र यशिका द्वितीय स्थान सृष्टि व तृतीय स्थान परिधि ने प्राप्त किया।
प्रधानाचार्या साक्षी सिंह ने कहा कि इस प्रतियोगिता के द्वारा छात्राओं में सर्जनात्मकता का विकास होता है। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रकार की वस्तुओं से राखियां बनाकर छात्राओं ने अपने कौशल का परिचय दिया। प्रतियोगिता के समापन पर स्कूल के निदेशक डॉ सिद्धार्थ शर्मा ने सभी प्रतिभागियों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया छात्राओं से भविष्य में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का अनुरोध किय ताकि सभी छात्राएं अपने व्यक्तित्व में निखार ला सकें।
प्रतियोगिता में प्रीति गोयल (कोऑर्डिनेटर), रितु, अमिता, प्रीति शर्मा, पूजा पाल, शैलजा, आस्था, रेखा, दीपावली, शुभम, अखिलेश, गुलनाज, कंचन, साक्षी, कोमल, श्वेता, टीना, पूजा ,नेहा शर्मा, सुमित गुप्ता, सुभाष पवार, तुषार आदि का सहयोग रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post