मदन सुमित्रा सिंघल, शिक्षा वाहिनी समाचार पत्र।
तथाकथित नेता चूपचाप सिटिंग करते हैं
धोखा देकर अंडरग्राउंड मिटिंग करते हैं
टूटे फुटे जंग लगे पूर्जों की फिटिंग करते है
स्फेदफोस धुमिल छवि की निटिंग करते हैं
झूठ बोलकर लोगों से धनवोट बटोरते है
कुछ भी नहीं किया फिर भी वो निपोरते है
युवाओं की जवानी जीभर निचोङते है
बनाकर असमाजिक मझधार छोङते है
समाजसेवा के नाम पर ढोंग रचाते है
युवाओं को चेला मूंड भीक्षा मंगाते है
मलाई ढकार जाते छाछ पिलाते है
युवा जुटाते भीड़ कुर्सी दरियाँ बिछाते है
व्हिल चेयर पर आकर भाषण सुनाते हैं
कब आये मेरा नंबर युवा खिसियाते है
सर पटकते युवागण तब रह जाते हैं
मरने से पहले कुर्सी बेटे को दे जाते हैं
पत्रकार एवं साहित्यकार शिलचर असम