शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत गठित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय, टीकाकरण अभियान से संबंधित जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने मातृत्व सुरक्षा योजना, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन कार्यक्रम, परिवार कल्याण, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम, प्रतिरक्षण कार्यक्रम, कुष्ठ उन्मूलन आदि की समीक्षा की।
डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत बनने वाले आयुष्मान कार्डों को अभियान चलाकर बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि श्रमिकों, लोकतन्त्र सेनानियों एवं अन्तोदय धारकों के आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाए जाए। इसके लिए पंचायती राज से समन्वय व सहयोग प्राप्त कर प्राप्त लक्ष्यों को पूर्ण किया जाए। उन्होंने आशाओं के समय से भुगतान न होने पर कडी नाराजगी जताते हुए कहा कि जिनका भुगतान नहीं हुआ उनका शीघ्र भुगतान किया जाए अन्यथा संबंधित के खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ उन्होंने विभाग को प्राप्त बजट के सापेक्ष हुए खर्चे की पूरी डिटेल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने हरौडा, रामपुर मनिहारान एवं बेहट में कम हुई ओपीडी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बढाने के निर्देश दिए। डैशबोर्ड रैंकिंग को सुधारने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढाने के साथ उपकेन्द्रों को भी प्रभावी रूप से क्रियाशील करने के निर्देश दिए।
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान लक्ष्य के अनुरूप प्रगति कम पाए जाने पर टीम बनाकर आंगनबाडी केन्द्रों एवं स्कूलों में जाकर निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बच्चों एवं बुजुर्गों को चश्में उपलब्ध कराने एवं प्रतिरक्षण कार्यक्रमानुसार टीकाकरण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संजीव मांगलिक, प्रधानाचार्य मेडिकल कालेज डॉ0 संगीता, पीडीडीआरडीए प्रणय कृष्ण, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ0 शिवांका गौड सहित समस्त सीएचसी एवं पीएचसी से चिकित्सक मौजूद रहे।