मदन सिंघल, सिलचर। आज बाराक घाटी तेली साहू समाज एवं मानव धर्म सेवा आश्रम के संयुक्त प्रयास से कछार कैंसर अस्पताल में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोगो ने रक्तदान किए।
बाराक घाटी तेली साहू समाज के तरफ से राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार साह, संजय प्रसाद साहू, रमेन साहू, चंदन साहू, परीक्षित साहू, रोहन साहू, दीपक साहू, श्याम शुन्दर साहू, जयंती साहू, श्रवण साहू, अम्बिका साहू एवं मानव धर्म सेवा आश्रम के तरफ से हिमानी बाई, पार्वती बाई, उमा नुनिया, सूरज नुनिया, संजू नेवार, राम उजागर दास, भीमसेन सिन्हा, टीटोन सिन्हा, रूपम राजकुमार, राजाराम रविदास, कन्हाई रविदास, जयराम रविदास, लखीराम रविदास और अस्पताल के चिकित्सक एवम सभी सहयोगी का सहयोग रहा।अस्पताल के चिकित्सक एवम अध्यक्ष ने दोनों संगठन का आभार व्यक्त किया ।