शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत कलेक्ट्रेट में बनाए गये सेल्फी प्वाईंट पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं विकास भवन में बनाए गये सेल्फी प्वाईंट पर मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार ने फोटो खिंचवाई। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। उन्होने कहा कि देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करें। भारत की एकता को सुदृढ करने के साथ ही देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करें और भारतीय नागरिक होने का कर्त्तव्य निभाएं।मुख्य विकास अधिकारी श्री विजय कुमार ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपदवासियों से हर घर ध्वज फहराने की अपील की।
जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि सेल्फी प्वाईंट पर अधिक से अधिक सामूहिक और एकल सेल्फी लेते हुए भारत सरकार की वेबसाइट merimaatimeradesh.gov.in पर अपलोड की जाए।