शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में बीसीए व बीएससी (सीएस) विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल को होटल यूनिर्वसल मेन्टाॅर एसोसियेशन (हिमालयन ऐजुकेशन काॅनक्लेव- 2023) कार्यक्रम के अन्तर्गत सेयफिश सरोवर प्रिमियर देहरादून में उनके शिक्षा के क्षेत्र में उपमूल्य योगदान के लिए शिक्षा गौरव पुरस्कार-2023 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाराष्ट के पूर्व गर्वनर भगत सिंह कोशियारी, कैलोरैक्स गु्रप के एमडी व सीईओ डा0 मंजूला पूजा श्राॅफ, एनआईएसए के अध्यक्ष कुल भूषण शर्मा, बे्रन वंडर के फाउंडर मनीष नायडू द्वारा किया गया।
काॅलेज प्राचार्य डा0 संदीप मित्तल ने इस उपलक्ष में विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उन्हे जीवन में इसी प्रकार आगे बढ़ने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होनें कहा कि उन्होने हमारे काॅलेज को गौरवशाली बनाने मे विशेष योगदान दिया है।
विभागाध्यक्ष डा0 संजीव तायल ने कहा कि किसी व्यक्ति के लिये कार्य के दौरान शिक्षण क्षेत्र में शिक्षा पुरस्कार अपने आप में एक बहुत बडी उपलब्ग्धि है, जिसका आज मुझे गौरव प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि किसी राष्ट्र के आर्थिक विकास में शिक्षा की भूमिका का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि तकनीक प्रशिक्षण लोगों की अधिक उत्पादन करने की क्षमता में सुधार करता है और काम के उप्तादक कौशल को बढ़ाने के लिये प्रशिक्षण प्रदान करते हैं, ताकि वे नई तकनीकों और आधुनिक विचारों को अवशोषित कर सकें।
डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर बीसीए व बीएससी (सीएस) विभाग से चाॅदना दीक्षित, रोबिन गर्ग, मौ0 अन्जर, मोहित गोयल, अनुज गोयल, श्वेता, राहुल शर्मा, रितु, अवनी सिंघल, शशांक भारद्वाज, प्रशान्त गुप्ता, विनिता चैधरी, सतीश, अमित व उमेश मलिक आदि शिक्षक व स्टाॅफ नें विभागाध्यक्ष को बधाई दी।