जनपद के ग्राम नंगला बुजुर्ग में 11 सितम्बर से हुआ अटल आवासीय विद्यालय का शुभारम्भ

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर सहायक श्रमायुक्त राज कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत जनपद के ग्राम नंगला बुजुर्ग में अटल आवासीय विद्यालय 11 सितम्बर 2023 से शैक्षिक सत्र 2023-24 का शुभारम्भ किया जा चुका है। अटल आवासीय विद्यालय में कुल-80 बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन बच्चों में 40 बालक व 40 बालिकाएं है।

जनपद के अटल आवासीय विद्यालय के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा राज्यपाल आनंदीबेन पटेलमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, श्रम एवं सेवायोजन तथा समन्वय मंत्री अनिल राजभर, श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल मन्नू कोरी की उपस्थिति में दिनांक 23 सितम्बर 2023 को समय दोपहर 02.00 बजे वाराणसी से किया जायेगा, जिसका सजीव प्रसारण उत्तर प्रदेश के समस्त अटल आवासीय विद्यालयों में किया जायेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post