1854 किलोमीटर लंबा डेडिकेटेड फ्रेड कोरिडोर बनकर तैयार

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। रेलवे द्वारा माल गाड़ियों के लिए अलग से बिछाए गए 1854 किलोमीटर लंबे रेलवे ट्रेक काम करीब-करीब पूरा हो गया है। डीएफसी के एमडी आरके जैननिदेशक पंकज सक्सेनासीजीएम पवन कुमार और निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी एल एंड टी के प्रमुख एके सिंहपरियोजना नियंत्रक एसके सक्सेना की टीम ने खुर्जा से लेकर न्यू पिलखनी तक के 225 किलोमीटर लंबे ट्रेक का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण दल की ओर से रमन चौधरी ने आज देवबंद रेलवे स्टेशन पर बताया कि शुक्रवार को खुर्जा रेलवे स्टेशन प्रातः 9 बजे निरीक्षण का काम शुरू हुआ था जो कल शाम करीब चार बजे न्यू पिलखनी स्टेशन पर पूरा हुआ। खुर्जा से खतौली के बीच ट्रैक पर निरीक्षण गाड़ी 75 किलोमीटर की स्पीड से दौड़ी, जबकि खतौली से सहारनपुर के बीच गति 35 किलोमीटर प्रति घंटा रही। अधिकारियों ने देवबंद स्टेशन पर भवन और यार्ड की प्रगति का भी निरीक्षण किया। रमन चौधरी ने बताया कि काम तय समयावधि और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Post a Comment

Previous Post Next Post