शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल के मुख्य आतिथ्य में स्वस्थ बालक स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इनके द्वारा उक्त कार्यक्रम के आयोजन एवं उद्देश्य स्वस्थ बच्चो की पहचान करना, उन्हें पुरस्कृत करना एवं वृद्धि निगरानी के कवरेज में सुधार करने पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
उन्होने समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं मुख्य सेविकाओं की सराहना करते हुए स्वस्थ बच्चों को निरंतर प्रोत्साहित करने की अपेक्षा की गई, ताकि सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत की थीम को साकार किया जा सके एवं हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो सके। उन्होने कहा कि 06 माह तक के बच्चो को स्वस्थ रखने के लिये स्तनपान कराना आवश्यक है। उन्होने कहा कि कुपोषित बच्चो के लिये साक्षरता के प्रति जागरुक होना चाहिये तथा उनका नियमित टीकाकरण किया जाये, जिससे बच्चे स्वस्थ व सुपोषित हो सके।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना सदर, बघरा, चरथावल एवं शहर से 6-6 स्वस्थ बच्चों को पुरस्कार एवं उनके अभिभावकों को प्रमाण पत्र का वितरण मा० जिला पंचायत अध्यक्ष, मा० जिला पंचायत सदस्य तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया।