शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। श्रीदेवीकुंड संस्कृत विद्यालय एसोसिएशन के चुनाव 24 सितंबर 2023 को संपन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार अग्रवाल एडवोकेट ने बताया की संस्था के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रबंधक, उपप्रबंधक, मंत्री, उपमंत्री, कोषध्यक्ष, सदस्य कार्यकारिणी (चार पद) इस प्रकार उपरोक्त 11 पदो के लिए चुनाव कराए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार सिर्फ एक ही पद के लिए आवेदन करेगा। और यदि मतदान कराने की आवश्यकता नहीं हुई तो सभी प्रत्याशियों को निर्विरोध घोषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यदि किसी सदस्य के नामांकन पत्र पर कोई विरोध होता है तो वह अपना पहचान पत्र साथ लेकर आए। नामांकन 24 सितंबर को प्रात: 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक होगा। नामांकन वापसी व आपत्ति 24 सितंबर 2023 को ही अपराह्न 12 बजे से अपराह्न एक बजे तक होगी। मतदान 24 सितंबर को ही अपराह्न एक बजे से सायं चार बजे तक होगा।
उन्होंने बताया कि जो भी सदस्य चुनाव में भाग लेना चाहता है, वह कार्यालय प्रांगण श्रीदेवीकुंड संस्कृत महाविद्यालय में 24 सितंबर को प्रात: 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक नामांकन पत्र प्राप्त कर सकता है। यदि कोई उम्मीदवार साधारण सदस्यों की सूची लेना चाहता है तो वह कार्यालय से सदस्यों की सूची प्राप्त कर सकता है।