शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद के छुटमलपुर में फतेहपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 25 हजार के इनामी गोकश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से गोकश घायल हो गया है। हालांकि इस दौरान उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि बृहस्पतिवार की रात मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने जयसिंघा मोड पर चेकिंग अभियान चलाया तो बाइक सवार दो संदिग्ध आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया जाने पर उन्होंने पुलिस पर फायर कर दिया और भागने लगे। वहीं, पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश फतेहपुर थाने के गांव गंदेवड़ा निवासी वजीर पुत्र नजीर गोली लगने से घायल हो गया। इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़ा गया बदमाश रामपुर मनिहारान थाने से गोकशी के मामले में वांछित चल रहा था। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी था। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस, दो खोखे और एक बाइक बरामद की है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके फरार साथी की तलाश की जा रही है।