सर्विसेज क्लब मुजफ्फरनगर की नई कार्यकारिणी का निर्वाचन 27 सितम्बर को

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन व सर्विसेज क्लब के सचिव नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी व सर्विसेज क्लब के अध्यक्ष के अनुमोदन के क्रम में सर्विसेज क्लब मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी ( 2023- 2025) गठन के लिए 27 सितम्बर 2023 दिन बुधवार को नई कार्याकारिणी का निर्वाचन किये जाने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र मिलने का समय 22 एवं 23 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05 बजे तक सर्विस क्लब से प्राप्त किये जा सकेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्र 24 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05 बजे तक सर्विस क्लब में ही जमा किये जायेंगे। इसके बाद सर्विस क्लब में ही नामांकन पत्र  25 सितम्बर को प्रातः 10ः00 बजे से अपराहन 02 बजे तक वापस किये जा सकेंगे।

सर्विसेज क्लब के सचिव नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि नामांकन पत्रों की स्कूटनी का समय 25 सितम्बर को अपराहन 02 बजे से सायं 05 बजे तक निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वोटिंग का समय 27 सितम्बर को प्रातः 08 बजे से सायं 05 बजे तक होगा। तत्पश्चात सर्विस क्लब में ही वोटो की गिनती की जायेगी। 
अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पादित कराये जाने हेतु तहसीलदार सदर संजय सिंह को रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचस्थानीय) संजीव कुमार को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, डिप्टी कलेक्टर निकिता को चुनाव पर्यवेक्षक एवं पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय के वरिष्ठ सहायक जसवंत सिंहवरिष्ठ लिपिक खालिद एवं कनिष्ठ लिपिक कपिल कुमार को नामित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post