औचक निरीक्षण में विद्युत विभाग के 40 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित मिले

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी प्रातः 10ः00 बजे अपने कार्यालयों में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे के मध्य कार्यालय में बैठकर शिकायतों का अनुश्रवण करते हुए गुणवत्तापरक निस्तारण करें। डॉ0 दिनेश चन्द्र के निर्देशानुसार आज नगर मजिस्ट्रेट  गजेन्द्र कुमार द्वारा घण्टाघर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। 

औचक निरीक्षण में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड में 11 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम सहारनपुर के 08 कर्मचारियों में से 01 कर्मचारी अनुपस्थित पाया गया। अधीक्षण अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय में सभी कर्मचारी उपस्थित मिले। अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम में 20 में से 17 उपस्थित पाए गये। अधिशासी अभियन्ता विद्युत नगरीय वितरण खण्ड द्वितीय में 18 में से 04 अनुपस्थित पाए गये। 

विद्युत वितरण खण्ड में 20 कर्मचारियों में से 07 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय सहारनपुर में 22 कर्मचारियों में से 13 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। अधिशासी अभियन्ता विद्युत परीक्षण खण्ड प्रथम में 04 मे से 03 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। विद्युत परीक्षणशाला तृतीय में 03 मे से 02 अनुपस्थित पाए गये। 

यह स्पष्ट परिलक्षित हो रहा है कि विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय के विभिन्न घटक कार्यालयों में 40 प्रतिशत कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। उन्होंने मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि अनुपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर 03 दिन के अंदर अवगत कराएं। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को समय से अपने कार्यालयों में बैठकर शासकीय कार्याें का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से कार्यालय में उपस्थित नहीं होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापरक निस्तारण न करने वाले अधिकारियों पर भी कडी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि यह औचक निरीक्षण अभियान निरंतर चालू रहेगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post