सीएचसी पर एएनएम का एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 5.O में अच्छा कार्य करने वाली एएनएम को सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, खतौली आज सीएचसी पर एएनएम का एक दिवसीय उन्मुखीकरण किया गया, जिसमें कोर ग्रुप पार्टनर प्रोजेक्ट के तहत अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.राजीव कुमार निगम द्वारा  सभी एएनएम को  सघन मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम 5.O में अच्छा कार्य करने हेतु  सम्मानित करते हुए उपहार वितरित किए गए। 

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अवनीश कुमार सिंह ने सभी एएनएम को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थी एवं बच्चों का समय पर टीकाकरण अवश्य कराए। इस दौरान बीएमसी हेमंत शर्मा द्वारा सभी एएनएम को माइक्रो प्लान अपडेट एवं ड्यूलिस्ट आदि के बारे में चर्चा की। 

उन्होंने कहा कि सभी एएनएम टीकाकरण सत्र से पूर्व अपनी आशाओं द्वारा शत प्रतिशत  पर्ची वितरण करना सुनिश्चित करें, जिससे सभी लाभार्थियों तक पहुंच बन सके इस दौरान ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक जावेद जी द्वारा माइक्रो प्लान अपडेट किया गया। बीसीपीएम कविता देवी द्वारा आशाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। WHO  के फील्ड मॉनिटर शहबाज जी उपस्थित रहे। इस दौरान सभी पर्यवेक्षक एवं समस्त एएनएम उपस्थित रही। 

Post a Comment

Previous Post Next Post