सतपाल महाराज का 73 वां जन्मोत्सव मनाया

मदन सिंघल, सिलचर। मानव उत्थान सेवा समिति के तत्वावधान में  मानव धर्म के प्रणेता तथा शांति के अग्रदूत परमपुज्य सदगुरुदेव श्री सतपाल जी महाराज जी के 73वां  पावन शुभ जन्मोत्सव मानव धर्म आश्रम, आशुतोष लेन, सोनाई रोड, सिलचर में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिलीप कुमार, सीमा उपस्थित थे। 

मानव उत्थान सेवा समिति के आश्रम प्रभारी महात्मा हिमानी बाईजी ने कहा कि देश दुनिया समेत सम्पूर्ण जगत में मानवता का संदेश देने तथा प्राणियों में सद्भावना को जागृत करने का बीड़ा उठाकर जनमानस के बीच निरंतर प्रयास करने वाले सदगुरुदेव श्री  सतपाल जी महाराज लोगों के बीच आध्यात्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक स्तर पर सक्रिय रहते हुए मानव समाज की सेवा में निरंतर संलग्न है। मानवता की सेवा में समर्पित सतपाल जी महाराज देश- विदेश के साथ-साथ अपनी जन्मभूमि उत्तराखंड की सेवा के लिए जीवन पर्यन्त संकल्पित है। 
सतपाल जी महाराज आधुनिक युग के ऐसे कर्मयोगी सत्पुरुष है, जिनका बहुआयामी व्यक्तित्व उनके पल-पल के अनेक महान कार्यों, योजनाओं के अद्भुत क्रियान्वयन एवं उनकी महान उपलब्धियों से स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहा है। उन्होंने कहा कि महाराजश्री का जन्म 21 सितम्बर, 1951 के ब्रह्मा मुहूर्त में देवभूमि उत्तराखंड के कनखल, हरिद्वार में योगिराज परमसंत सद्रुरुदेव श्री हंस जी महाराज एवं कर्मयोगिनी जगत जननी श्री माता राजेश्वरी देवी के घर में हुआ। इस शुभ बेला पर देश-विदेश के अनेक प्रान्तों में मानवता के अध्यात्म व राजनीति के अग्रगामी श्री सतपाल जी महाराज के अनुयायी पावन जन्मोत्सव मनाते हुए बधाई दी। इस महान भारत भूमि पर सनातन काल से ही जीवन की सुख शांति व समृद्धि हेतु ऋषि मुनियों का उद्घोष रहा है कि धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो। श्री महाराज जी ने ज्ञान-विज्ञानमय प्रवचनों में अध्यात्म की सर्वकल्याणकारी दिशा प्रशस्त की है। 
इस दौरान समिति के संत-महात्मा हिमानी बाईजी, महात्मा पार्वती बाईजी समेत समिति के कार्यकर्ता सुजीत कुमार दास, प्रदीप नुनिया, सन्त नुनिया, रामनारायण नुनिया, राम उजागर दास सहित सभी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post