शुभदीप संस्था ने हर्षोल्लास से मनाया श्री राधा अष्टमी पर्व

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। शुभदीप संस्था के तत्वावधान में लाजपत नगर कालोनी स्थित सत्संग भवन में चल रहे गणेश उत्सव में बीती रात श्री राधाअष्टमी पर्व बडे धूमधाम के साथ मनाते हुए भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सत्संग भवन में आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष चेयरमैन विपिन गर्ग ने श्रीगणेश जी की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करते हुए सभी को श्री राधा अष्टमी की शुभकामनाएं दी। भजन सम्राट अशोक साहनी व युवा गायक चिराग धीमान व मोहित म्यूजिक पार्टी ने धार्मिक भजन सुनाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। राधा-कृष्ण की झांकी ने सब का मन मोह लिया। शंकर भगवान, पार्वती जी, श्रीगणेश जी, श्रीकृष्ण जी व श्रीराधा रानी जी के रूप मे सजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। 
देवीदयाल शर्मा एडवोकेट व भाजपा नगर महामंत्री अरूण गुप्ता ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग का पटका पहनाकर स्वागत किया। शुभदीप संस्था की ओर से महिलाओं ने पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान रानी गंभीर, चिंकी बतरा, अनिता बतरा, सचिन छाबड़ा, संजय सलूजा, कमल सलूजा, नीलम महाजन, पुष्पा गंभीर, रीटा सलूजा, दीपिका छाबड़ा, राजू सचदेवा, अशोक गंभीर, अनिल महाजन, ममता छाबड़ा, अनू ऋषि, मोनिका गाबा के अलावा शुभ दीप संघ से जुड़ी दर्जनों महिलाएं उपस्थित रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post