शि.वा.ब्यूरो, नागल। बजाज शुगर मिल प्रबंधन तंत्र द्वारा कई बार दिए गए आश्वासनों के बावजूद गन्ना भुगतान न किए जाने से क्षुब्ध किसानों ने भाकियू तोमर के बैनर तले गांगनोली स्थित मिल गेट पर प्रदर्शन करते हुए धरना दिया। बाद में किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, सीओ देवबंद जितेंद्र शर्मा व तहसीलदार सुरेंद्र प्रताप यादव की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बाद 15 जनवरी तक खरीदे गए करने का भुगतान 12 सितंबर तक करने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ।
धरनारत किसानों को संबोधित करते हुए संगठन के पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी ने कहा कि बजाज शुगर मिल प्रबंध तंत्र हर बार किसानों को गन्ना भुगतान का आश्वासन देता है लेकिन आश्वासन के बावजूद भी भुगतान नहीं किया जाता तथा यह मिल किसानों के गन्ने का भुगतान करने में प्रदेश में सबसे फिसड्डी है, जिस पर सरकार का भी कोई अंकुश नहीं है। जिलाध्यक्ष अभिषेक कांबोज ने कहा कि गन्ना भुगतान न होने से आज किसान तंगहाली में है। जिला प्रभारी सुशील चौधरी ने कहा कि सरकारी विभाग राजस्व वसूली को किसानों पर लगातार दबाव बना रहे हैं, जबकि शुगर मिल किसानों के भुगतान पर कुंडली जमाए बैठा है।
युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ त्यागी ने कहा कि भुगतान न होने से किसानों को बच्चों की पढ़ाई तथा दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। धरनारत किसानों के बीच पहुंचे एसडीएम, सीओ व तहसीलदार देवबंद ने मध्यस्थता करते हुए किसानों व मिल प्रबंधन तंत्र से वार्ता की। जिस पर दोनों पक्षों में 15 जनवरी तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान 12 सितंबर तक किए जाने पर सहमति बनी। जिसके बाद किसानों ने एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा को ज्ञापन सौंपते हुए धरना समाप्त करने की घोषणा कर दी। धरने को पप्पल चौधरी, पंजाब सिंह आदि ने भी विचार रखें। वार्ता में गन्ना प्रबंधक अनिल चौहान, थाना प्रभारी प्रवेश कुमार, महेश्वर शर्मा, राव सलीम, राशिद अंसारी, अदनान, मुजीबुर्रहमान आदि मौजूद रहे।