शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। सिविल जज जूनियर डिवीजन बनी होनहार बेटी गुलअफशां चौधरी आज देवबंद पहुंच गई हैं। यहां नगर के गणमान्य लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें इस शानदार कामयाबी के लिए बधाई दी।लखनऊ से देवबंद पहुंची गुलअफशां चौधरी का सबसे पहले स्टेट हाइवे स्थित टोल प्लाजा पर सभासदों ने स्वागत किया। इसके बाद मोहल्ला गुर्जरवाड़ा व आवास पर ढोल नगाड़े बजाकर और मिठाइयां बांटकर व गुलदस्ते पेश करके होनहार बेटी का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर सभासद पति शराफत मलिक, गुलअफशा के भाई सभासद नदीम चौधरी, वसीम मलिक, मोहम्मद इकबाल, दिलशाद चार्ली, चौधरी सादिक आदि मौजूद रहे। बता दें कि गुलअफशां चौधरी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा आयोजित सिविल जज की परीक्षा में पास होकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सिविल जज जूनियर डिवीजन बनी गुलफ्शा चौधरी ने इस मौके पर कहा कि सभी अपने बच्चों को पढ़ा-लिखा कर उनका मुस्तकबिल बनाएं। लड़का हो या लड़की किसी में भेदभाव नहीं करना चाहिए।