मदन सिंघल, सिलचर। परम पूज्य आचार्य भगवान 1008 श्री रामलाल जी म.सा. के सुवर्ण दीक्षा जयंती पर घोषित महत्तम महोत्सव के उपलक्ष्य एवम सरकार द्वारा घोषित सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज श्रीस्थानकवासी साधुमार्गी जैन संघ एवम समता महिला मंडल के सहयोग से समता युवा संघ संघ द्वारा एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन कछार कैंसर हॉस्पिटल में किया गया, जिसमे 12 रक्त दाताओं ने रक्त दान किया।
श्री साधुमार्गी जैन संघ,सिलचर, के अध्यक्ष विजय कुमार सांड एवम सचिव प्रकाश चंद सुराना ने सभी रक्त दाताओं को धन्यवाद ज्ञापन किया। विशेष रक्तदान शिविर में कछार कैंसर होस्पिटल के प्रशासक कल्याण कुमार चक्रवर्ती ने संस्था का आभार व्यक्त किया जिन्होंने निरंतर रक्तदान शिविर लगाने के साथ साथ जनहित एवं रोगियों के लिए हमारे परिसर में काम करवाया। अध्यक्ष एवं सचिव ने कछार कैंसर होस्पिटल प्रबंधन भी आभार व्यक्त किया, जिन्होंने रोगियों के लिए रक्तदान शिविर सहित अन्य काम करने का अवसर प्रदान किया।