एसडीएम, सीओ, एसएचओ और पालिकाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया

शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। णमोकार महामंत्र जैन सभा (रजि.) देवबन्द द्वारा दशलक्षण पर्व के आखिरी दिन उत्तम ब्रह्मचर्य पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दशलक्षण पर्व के आखिरी दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म व अनन्त चतुर्दशी पर देवबन्द जैन समाज द्वारा 12 वें तीर्थंकर वासुपूज्य भगवान के मोक्ष कल्याणक के रूप में मनाया। 

णमोकार महामंत्र जैन सभा द्वारा श्री दिगंबर जैन मंदिर जी बाहरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था द्वारा सम्पूर्ण वर्ष जैन समाज के लोगों द्वारा श्रीजी का नित्य अभिषेक किया जाता है। उन लोगों को तिलक लगाकर, पटृका - माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

श्री दिगम्बर जैन पंचायत समिति द्वारा एसडीएम देवबंद अंकुर वर्मा, सीओ देवबंद अशोक सिसौदिया, एसएचओ देवबंद सुबे सिंह, देवबन्द पालिकाध्यक्ष विपिन गर्ग को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता महेश चन्द जैन (बजाज) एवं मंच संचालन अंकित जैन (पालकी साड़ीज) ने किया। समारोह में अध्यक्ष अंकित जैन (वर्धमान हैंडलूम), महामंत्री शुभम जैन, कोषाध्यक्ष डॉ. पारस जैन, संयम जैन, विभोर जैन, ऋषभ जैन, विकास जैन, सचिन जैन, नमन जैन समेत जैन समाज के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post