एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। एसडी काॅलेज ऑफ मैनेजमेन्ट स्टडीज छात्र-छात्राओं द्वारा ”गणेश चतुर्थी“ के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी संकायों के शिक्षको व छात्र-छात्राओं द्वारा श्री गणेश जी की पूजा-अर्चना की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता व बबली तोमर द्वारा देव प्रतिमाओं के समक्ष पुष्पार्चंन और दीप प्रज्वलित करके किया गया। 

इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डा0 आलोक कुमार गुप्ता ने बताया कि विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता कहे जाने वाले भगवान श्री गणेश जी का जन्मोत्सव 19 सितम्बर यानी आज देशभर में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म में गणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है, क्योंकि इन्हें बुद्धि एवं ज्ञान का प्रतीक माना गया है। उन्होंने कहा कि गणेश जी कई गुणों को अपने अंदर समाहित करने की प्रेरणा देते है। 

डीएल एड. की प्राचार्य बबली तोमर ने बताया कि गणेश जी हमें विद्यार्थी जीवन में सूझ-बूझ के साथ विषम अवस्था में भी उसका सामना करने व अपना मार्ग बनाने की प्रेरणा देते है। उन्होंने कहा कि चूहें को भगवान गणेश का वाहन बनाने का उददेश्य चूहे को नियंत्रण में रखना है, क्योंकि चूहा लालच और अनियंत्रित इच्छा का प्रतिनिधित्व करता है जो सब कुछ नष्ट कर देता है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम का उददेश्य प्रत्येक विद्यार्थी को अपने जीवन में लालच और बुरी इच्छाओं कों पूर्ण रूप से नियंत्रित करते हुयें सभी कठिनाईयों पर विजय पाते हुये अपने भविष्य में उददेश्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करना है।

इस असर पर आॅचल, प्रियंका सैनी, मोनिका, शिप्रा, स्वाति राठी, दीपिका, सीबा व साबो आदि को सांस्कृतिक भावना से प्रेरित कराने हेतु काॅलेज स्थित राम मंदिर में भ्रमण कराया व गणेश जी सहित सभी देवी-देवताओं को नत-मस्तक करके प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में वरूण कुमार, राजीव कुमार संगीता कौशिक, रितू मित्तल, डा0 विभूति शर्मा, प्रशान्त तोमर, पारूल कुमार, देवेश गुप्ता, महिमा मंगल, आदित्य कश्यप, आस्था सिंघल, अंकुर अग्रवाल, आशीष आहुजा, अन्नु त्यागी, रश्मि कौशिक, अन्जना शर्मा, अनुराग सैनी, रवि भार्गव आदि शिक्षक सहित व छात्र-छात्राएं व स्टाॅफ मुख्य रूप से मौजूद रहे।


Post a Comment

Previous Post Next Post