श्री राम कॉलेज में बीबीए का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत, रिया गोयल नेे किया टाॅप

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। चौ0 चरण सिंह विश्वविद्यालय द्वारा बीबीए तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया, जिसमें श्रीराम कॉलेज के बीबीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा उत्तम अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। बीबीए मे रिया गोयल ने सबसे अधिक 78.2 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया। रिया गर्ग नेे 75 प्रतिशत के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया व हर्ष सैनी ने 74.9 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चैयरमैन डा0 एससी कुलश्रेष्ठ, बीबीए तथा वाणिज्य संकाय के डीन डा0 सौरभ मित्तल, विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी ने सभी विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी अध्यापकों को उनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को मिली सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि किसी भी विभाग में विद्यार्थियों की सफलता एवं उज्जवल भविष्य अध्यापकों पर निर्भर करता है।
इस अवसर पर विभाग के प्रवक्ताओं में पंकज कौशिक, हिमांशु वर्मा, अंकुश रावल, सागर शुक्ला, निशी ठाकुर, निवेदिता पाण्डेय, प्राक्षी त्यागी, हंशिका जैन, शिवानी शर्मा, मुद्रा मित्तल, जतिन सिंघल, ममता मित्तल, निक्की और विकास कुमार ने छात्रों को बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post