शि.वा.ब्यूरो, नागल। अपर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जिला बदर किए गए सरसीना निवासी एक हिस्ट्रीशीटर के घर मुनादी कराकर नोटिस चस्पा किया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे गांव में सूचना दी कि यदि उपरोक्त हिस्ट्रीशीटर 6 माह तक जनपद की सीमा में पाया जाता है तो उस पर कठोर कार्रवाई होगी।
पुलिस ने गांव सरसीना में ढुग्गी पिटवाते हुए ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से पूरे गांव में सूचना दी कि इस गांव का सक्षम त्यागी उर्फ डुग्गू पुत्र बॉबी त्यागी को अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सहारनपुर ने 6 माह के लिए जिला बदर किया है। 6 माह तक इसका प्रवेश जनपद में निषेध है। इस दौरान सक्षम त्यागी यदि जनपद में पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होगी। पुलिस ने बताया कि सक्षम त्यागी के ऊपर नागल व देवबंद में अनेक मुकदमे दर्ज हैं।