गोगा म्हाड़ी पर की गई छड़ी स्थापित, दो दिवसीय मेले का शुभारंभ

शि.वा.ब्यूरो, नागल। जाहरवीर गोगा की प्रतीक पवित्र छड़ी की कस्बा नागल में परिक्रमा कर उसे भाटखेड़ी रोड स्थित जाहरवीर गोगा की महाडी पर स्थापित किया गया। छड़ी की स्थापना के साथ ही दो दिवसीय मेले का शुभारंभ हो गया। मेले में 2 दिन तक चलने वाले कढ़ी चावल के भंडारे का भी शुभारंभ हो गया। 
बता दें कि जनपद में इस माह जाहरवीर गोगा जी महाराज के मेलो व बसेरों की धूम रहती है। गांव गांव में जाहरवीर की महाडी स्थापित की हुई है। जिन पर प्रतिवर्ष एक दिवसीय मेला लगता है। कस्बा नागल की महाडी बड़े स्तर की है, जिस कारण यहां दो दिन का मेला लगता है। 24 सितंबर को जनपद का ऐतिहासिक गुगाल मेला शुरू होगा। जनपद में लगने वाले अन्य सभी मेले इससे पूर्व संपन्न हो जाएंगे। कस्बा नागल के मेले में आज दंगल में नामी पहलवानों ने अपने जौहर दिखाएं। झूले व सर्कस आदि बच्चों के मनोरंजन का मुख्य साधन रहे। पवित्र छड़ी की कस्बे में परिक्रमा कराने वाले श्रद्धालुओं में बिशंबर भगत, विनोद भगत, सुदामा, राहुल, संजीव कश्यप, पोलू कश्यप, ओमपाल, रामकुमार, मुन्ना, नरेश वर्मा, अक्षय कल्लू, बिन्नू, विजेंद्र कुमार, धन्नु कुमार आदि रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post