शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में गोवंश में लम्पी स्किन बीमारी के प्रसार से पूर्व प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र द्वारा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश एवं पशुपालकों के लिए आवश्यक सुझाव दिये गये। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश दिए कि एलएसडी के संक्रमण से गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए गोशालाओं में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। यह एक विषाणु जनित रोग है जोकि मक्खी और मच्छर से फैलता है इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत राज विभाग एवं नगरीय क्षेत्रों में नगर निकाय द्वारा कीटनाशक का छिडकाव, फॉगिंग, साफ-सफाई और स्वच्छता किया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि एलएसडी बीमारी के देखरेख के दृष्टिगत राजस्व, ग्राम विकास, पंचायती राज, नगर विकास, पशुपालन विभाग आपस में समन्वय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करें।
जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने निजी गोशालाओं के संचालकों को निर्देश देते हुए कहा कि इस बीमारी के लक्षण जैसे तेज बुखार, आंख एवं नाक से पानी गिरना, पैरों एवं गल कम्बल पर सूजन, पूरे शरीर में कठोर, चपटी गांठ उभर आना, गाभिन पशुओं में गर्भपात, दुधारू गायों में काफी कम दुग्ध उत्पादन, पशुओं में वजन घटना, शारीरिक कमजोरी दिखते ही पशु चिकित्सक अधिकारी से सम्पर्क करें। उन्होने पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एलएसडी बीमारी के रोकथाम के दृष्टिगत क्या करें क्या न करें का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाते हुए जन जागरूक किया जाए। डॉ0 दिनेश चन्द्र ने निर्देश देते हुए कहा कि रोग से प्रभावित पशुओं को छुट्टा न छोडा जाए। जनपद से लगे सीमावर्ती क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए तथा इन क्षेत्रों में पूर्व से ही सावधानियां बरतने के लिए प्राथमिकता से वैक्सीन लगाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होनें मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि संरक्षित करने हेतु पकडे गये नये गोवंश की जांच कर ही गोशाला में अन्य पशुओं के साथ रखा जाए।
जिलाधिकारी ने गोशाला के निराश्रित गोवंशों को बेहतर देख-रेख के लिए चौकीदार की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सभी गोशालाओं में हवन, पूजन के साथ ही गोशालाओं की सजावट सुनिश्चित करें। उन्होने सभी अधिकारियों एवं ब्लॉक प्रमुख से एक-एक निराश्रित गोवंश को गोद लेने की बात कही। जनपद में गोआश्रय स्थलों के निर्माण हेतु चल रहे कार्य शीघ्रता से पूर्ण किए जाएं। उन्होने नगर निकायों में गोशालाओं के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध करवाने के लिए उपजिलाधिकारियों को कहा तथा इस संदर्भ में अधिशासी अधिकारियों को समन्वय कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होने गोशालाओं में पिलखन एवं सीरस के पौधों का रोपण करने तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में चारागाह एवं ग्राम सभा की कब्जामुक्त की गयी भूमि पर अधिक से अधिक नेपियर घास की बुवाई करने के निर्देश दिए। व्यक्तिगत क्षेत्र में गोवंश की सेवा जैसे बेहतर कार्य करने पर जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र ने नकुड़ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख चौधरी हरीपाल सिंह एवं कलसिया के सुनील गुप्ता को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 राजीव कुमार सक्सेना, उप जिलाधिकारी नकुड अजय कुमार अम्बष्ट, उप जिलाधिकारी सदर युवराज सिंह, ब्लॉक प्रमुख सहित पशु चिकित्सक, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी एवं जिनी गोशालाओं के संचालक उपस्थित रहे।