मदन सिंघल, सिलचर। नयी कार्यकारिणी बनने के बाद सचिव राजेश गुलगुलिया के नेतृत्व में कारसेवकों द्वारा पुनः गौशाला को साफ सफाई करने गायों के लिए खाद्यान्न तैयार करने गायों को स्नान करवाने के बाद संतुलित आहार देने की व्यवस्था जारी है। जब हर तरह से गौशाला में चमक आ रही है लोग मुक्त हस्त दान कर रहे हैं तो आशा जनक स्थिति में गायों की संख्या बढाने स्थायी प्रबंधक रखने स्टाफ बढाने के साथ साथ एक एक गाय लेने के लिए गौभक्तों से निवेदन किया गया तो एक गाय सुखी देवी बैद एक गाय गुप्त दान अख्यचंद नवीन सेठिया कालूराम बिश्नोई आशा देवी जिंदल गणेश कुमार अश्वनी कुमार अग्रवाल सुखा राम मनोज कुमार चौधरी नरेश कुमार कासली वाल एक गाय पुनः गुप्त दान एक गाय तोला राम कोडराम चौधरी तथा एक गाय बोथरा ब्रदर्स द्वारा दान में देने की स्वीकृति संकल्प के साथ दी गई।
राजेश गुलगुलिया ने कहा कि आज सत सांई बाबा मंदिर का जत्था आकर पूजन किया तथा गौशाला का निरीक्षण किया। राजेश गुलगुलिया ने शिलचर वाशियों से गौशाला आकर दर्शन करने सुझाव एवं मार्गदर्शन करने का गौभक्तों से निवेदन किया है।
बता दें कि श्री शिलचर गौशाला सन 2004 में बनी थी। पहाङों को काटकर समतल भूमि बनाई गई। प्रारंभिक सेवकों एवं पदाधिकारियों द्वारा अपनी अपनी क्षमता एवं कारसेवकों की तरह सेवा से गौशाला प्रगति पथ पर थीं लेकिन कोविद काल में गायों के लिए भी एक संक्रमण काल था। इस कालखंड में विभिन्न रोगों के कारण गायों की मृत्यु हुई। ईलाज भी कराया गया लेकिन धीरे धीरे संख्या घटती गई।
Tags
miscellaneous