मदन सिंघल, सिलचर। गायत्री परिवार द्वारा माँ अन्नपूर्णा मंदिर में भव्य दीप यज्ञ का आयोजन किया गया। गायत्री परिवार के विद्वान पंडितों ने मां गायत्री की पूजा अर्चना प्रवचन के साथ साथ भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य यजमान धर्मपरायण अपर्णा कैलाश तिवारी को विधि विधान से पूजन करवाने के बाद आरती की गई।दीप यज्ञ में मुख्य यजमान के साथ उपस्थित सभी भक्तों ने दीप प्रज्ज्वलित किया। दीप यज्ञ में दीपमाला से सारा अन्नपूर्णा मंदिर जगमगा गया।
युवा गायत्री परिवार के अनन्य भक्त अश्विनी अग्रवाल ने अपने पिता स्वर्गीय गणेश कुमार अग्रवाल की पुण्यतिथि पर महाप्रसाद का आयोजन किया। बङी संख्या में भक्तों ने दीप यज्ञ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। महाप्रसाद में सैंकड़ों भक्तों ने सपरिवार हिस्सा लिया। मंदिर प्रबंधन एवं तिवारी दंपति ने गायत्री परिवार के विद्वान पंडितों एवं आयोजकों का करबद्ध धन्यवाद ज्ञापित किया।
Tags
miscellaneous