ढमोला नदी में डूबने से युवक की मौत

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। ढमोला नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांशीराम काॅलोनी निवासी सागर (27) पुत्र बलबीर की काॅलोनी के पीछे बह रही ढमोला नदी में डूबने से मौत हो गई। वह वहां शौच करने गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया। 

सागर ढमोला नदी पर शौच करने गया था। अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। कुछ युवकों ने सागर को नदी में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। इसका पता लगने पर पुलिस और परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। वहीं, सागर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। सागर के दो छोटे बच्चे हैं। पूर्व पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने पुलिस-प्रशासन से पीड़ित के परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post