मदन सिंघल, सिलचर। बराक हिंदी साहित्य समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिलचर स्थित अपने हिंदी भवन में हिंदी दिवस समारोह आयोजित की गई। समारोह का प्रारंभ विद्यार्थियों में भिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा हुआ। तत्पश्चात कवि सम्मेलन था जिसमें दक्षिण असम के भिन्न-भिन्न स्थानों के कवियीत्रियों एवं कवियों ने अपने रचनाओं का पाठ किया। कवि/कवयित्रीयों को अंग वस्त्र एवं स्मृति चिह्न से अभिनंदन किया गया। फिर संवर्धना कार्यक्रम था। समाज के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में अपने श्रेष्ठ कार्यों के लिए चार व्यक्तियों देवकीनंदन जालान, किरण रास, सुरेश चंद्र द्विवेदी एवं मरणोपरांत अन्नपुर्णा वर्मा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उनका मानपत्र भी पढ़ा गया।
कार्यक्रम में मंचासीन थे समिति के अध्यक्ष परमेश्वर लाल काबरा, लखीपुर के विधायक कौशिक राय, पूर्व विधायक एवं असम चाय निगम के अध्यक्ष राजदीप ग्वाला , काछाड़ जिला परिषद के अध्यक्ष अमिताभ राय, पश्चिम सोनाइ के जिला परिषद सदस्य मानव सिंह। समिति के महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने इसके गठन से लेकर आजतक समिति के विषय में संक्षिप्त विवरण दिया। सभी मंचासीन अतिथियों ने समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में विधायक कौशिक राय ने हिंदी भवन के लिए पंद्रह लाख रुपए दान करने की घोषणा की। इसके लिए समिति के अध्यक्ष उनके प्रति आभार व्यक्त किया हैं। राजदीप ग्वाला ने कहाँ भारत में विश्व का सबसे अधिक भाषा होते हुए भी हिंदी भाषा भारत के सभी लोगो को जुड़ता है।
अमिताभ राय ने अपने संबोधन में कहाँ अभी समाप्त हुए जी – २० समारोह में सभी राष्ट्राध्यक्षों ने अपने भाषण में कुछ ना कुछ हिंदी में बोला था। प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी विजयी विद्यार्थियों को सम्मानित अतिथियों के हाथो से पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। इस हिंदी दिवस समारोह का संचालन किया बिंदु सिंह एवं प्रदीप कुमार कुर्मी ने। कार्यक्रम में उपस्थित थे मुख्य रूप से समिति के उपाध्यक्ष बाबुल नारायण कानू , डाॅ रंजन सिंह, वरिष्ठ आजीवन सदस्य कुंज बिहारी ग्वाला, संजीव कानु , हनुमान जैन , हरीश काबरा, संगठन सचिव युगल किशोर त्रिपाठी , कार्यालय सचिव प्रमोद जायसवाल, कोषाध्यक्ष बंशीलाल भाटी, अर्पणा तिवारी, सविता जायसवाल, किरण त्रिपाठी आदि। बालार्क प्रकाशन की ओर से दो पुस्तकों का विमोचन किया गया तथा दो कवियित्रीयों डाॅ रीता सिंह यादव एवं कमला सोनार को सम्मानित किया गया। समिति के आजीवन सदस्य राजन कुँवर ने सभी कवि / कवियीत्रियों को एवं मंचासीन अतिथियो को अपनी ओर से भारतेन्दु हरिश्चंद्र एवं अन्य उपस्थित थे।