शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा सुरक्षा समिति एवं पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिला गंगा सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उप कृषि निदेशक को जनपद में जैविक खेती के संबंध में किये गये कार्यों की सफल कहानियों से अवगत कराने के निर्देश दिये गये। कुंआखेडा और गंदेवडा को जनपद में टूरिस्ट मॉडल के रूप में बनाए जाने के निर्देश दिये गये।
कुआंखेडा में गंगा आरती के कार्यक्रम को नियमित रूप से संचालित करने के लिए गंगा समिति के नाम से समिति बनाने के निर्देश दिये गये जिसमें उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधान सदस्य रहेंगे। इसका मुख्य उद्देश्य गंगा आरती के कार्यक्रम का सफल संचालन होगा। गणेश महोत्सव के दौरान पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियां तैयार कराने तथा विसर्जन के लिए तालाब व कुण्ड चिन्हित करने के संबंध में नगर निगम एवं पंचायती राज विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गयी। इसी तरह गंगा प्रहरी एवं बाल प्रहरी को चिन्हित करने के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए गये।
जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने पर्यावरण समिति के अन्तर्गत मेला गुघाल में पर्यावरण सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं के अनुश्रवण के लिए नगर निगम को समिति बनाने के निर्देश दिए गये। उन्होंने पर्यावरण सुरक्षा के लिए अस्थाई शौचालय, प्लास्टिक का उपयोग न करने, तथा मेला का प्लास्टिक फ्री करने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि प्रदूषण फैलाने वालों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होने निर्देश दिये कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध करने करने के लिए जुर्माने की कार्यवाही को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करना सुनिश्चित करें। ध्वनि प्रदूषण को कम करने हेतु साईलेंस जोन एवं साईन बोर्ड लगाने के लिए एनएएचआई, नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए। निजी अस्पतालों में बायोमेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मोटिवेशन के लिए कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने हिण्डन नदी के किनारे किये गये वृक्षारोपण के बेहतर प्रयास की सराहना की। उन्होने निर्देश दिए कि बैठक में नगर निगम के सक्षम अधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। जिलाधिकारी डा.दिनेश चन्द्र ने बैठक में उपस्थित सभी को मिशन लाईफ की प्रतिज्ञा दिलाई। उन्होने निर्देश दिए कि सभी विद्यालयों एवं विभागों में नियमित तौर पर यह प्रतिज्ञा दिलाई जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, डीएफओ गौतम राय, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डी0सी0पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी आलोक कुमार शर्मा सहित उद्योगबंधु अनुपम गुप्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे