शि.वा.ब्यूरो, आगरा। हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से, छात्रों में छिपी रचनात्मक प्रतिभा को उभारने तथा आपसी सौहार्द विकसित करने हेतु हर वर्ष की भाँति प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हिंदी पखवाड़ा में अंतर्विद्यालयी बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें आगरा के सीबीएसई, आईसीएसई तथा यूपी बोर्ड के 47 विद्यालयों के 97 छात्रों ने भाग लिया। बाल कवि सम्मेलन दो वर्गों में आयोजित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में कक्षा छ: से आठ तक तथा वरिष्ठ वर्ग में कक्षा नौ से बारह तक के छात्र/छात्राओं ने बाल कवि सम्मेलन में भाग लेकर अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. शशि गोयल, विशिष्ट अतिथि कवि ऐशान देव थे। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. शिखा श्रीधर, डॉ. रुचि पांडेय, डॉ. गुंजन, कृष्ण कुमार कनक, डॉ. ममता शर्मा सम्मिलित रहे। छात्र कवियों की प्रस्तुति में राजनीति, भ्रष्टाचार, बचपन, पर्यावरण संरक्षण, बाल श्रम उन्मूलन, मानव स्वार्थ, समाज में बढ़ती दुष्प्रवृतियाँ, बेटी बचाओ, कन्या भ्रूण हत्या,अंग दान, चंद्रयान 3, देश प्रेम आदि विषयों पर काव्य पाठ करके वहाँ उपस्थिति सभी लोगों में जोश और स्फूर्ति का संचार कर मोहित कर दिया।
आयोजक विद्यालय प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल को इस तरह का अनूठा बाल कवि सम्मेलन आयोजित करने के लिए शुभकामनाएँ दीं। मुख्य अतिथि डॉ.शशि गोयल ने मौलिक लेखन के साथ ही साथ अभिव्यक्ति के कौशल के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि कविता लेखन में मौलिकता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम की भूरी-भूरी सराहना की तथा उत्तरोत्तर प्रगति पर अग्रसर होने के लिए विद्यालय के प्रयास की प्रशंसा की।
प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि समस्त प्रतिभागी बाल उदीयमान कवियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कनिष्ठ वर्ग तथा वरिष्ठ वर्ग में प्रत्येक वर्ग में से श्रेष्ठ पाँच-पाँच श्रेष्ठ प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। चयनित श्रेष्ठ कवि (वरिष्ठ वर्ग ) में गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा की अक्षरा वर्मा, सेंट एंड्रयूज़ पब्लिक स्कूल की अंशिका मिश्रा, गायत्री पब्लिक स्कूल शास्त्रीपुरम के प्रतीक शर्मा, वायुसेना विद्यालय के शौर्य महजन, सेंट फ्रांसिस स्कूल सिकन्दरा की आएशी चौहान को पुरस्कृत किया गया।
डॉ. सुशील गुप्ता ने बताया कि चयनित श्रेष्ठ कवि कनिष्ठ वर्ग में सीएफ एंड्रयूज़ स्कूल की कनिष्का, जीडी गोयनका की आदया सिंह, सुमित राहुल स्कूल की पवित्रा कपूर, गायत्री पब्लिक स्कूल वजीरपुरा की आंनदी शर्मा, सनफ्लावर पब्लिक स्कूल की ऋद्धि सिंह, सेंट फ्रांसिस स्कूल सिकन्दरा की खुशी शर्मा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन गौरी चतुर्वेदी तथा कात्यायनी गोयल ने किया।