शि.वा.ब्यूरो, खतौली। राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में राष्ठ्रीय रक्तदाता महाकुंभ के अंतर्गत अयोध्या में आयोजित एक विशाल रक्तदान शिविर एवं राष्ठ्रीय सेवा रत्न सम्मान 2023 में यहां की एसएलआरसीएस रूरल डेवलपमेंट फॉउंडेशन को भी आमंत्रित किया गया, जिसके तहत फॉउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' तथा संस्था की ट्रस्टी ऋतू गुप्ता ने संस्था का प्रतिनिधित्त्व किया।
कार्यक्रम में थैलीसीमिया, एनीमिया आदि गंभीर बीमारी के उपचार, रक्तदान करने और डेंगू मलेरिया तथा कोरोना-19 काल में समाज में लोगों की सेवा करने सहित समाज के लिए पर्यावरण सुरक्षा, महिला सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, जल सुरक्षा, क्रांतिकारी इतिहास संरक्षण, भोजन सुरक्षा आदि क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के मंच से मुख्य अतिथि मेजर ध्यानचंद भारतीय हॉकी टीम के भूतपूर्व कप्तान ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता व अर्जुन अवार्डी के पुत्र ओलम्पिक स्वर्ण पदक विजेता व अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद और जौनपुर सिंगडामउ की महारानी डाॅ. अंजू सिंह, पदमश्री मोहम्मद शरीफ, अयोध्या महापौर गिरीशपति त्रिपाठी, जिला पंचयात अध्यक्ष रोली सिंह, अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह तथा सुपरकॉप कहे जाने वाले अयोध्या के मौजूदा थाना प्रभारी रंजीत यादव ने एसएलआरसीएस रूरल डेवलपमेंट फॉउंडेशन को अंग वस्त्र, मैडल, सम्मान चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त सम्मान संस्था की ओर से एसएलआरसीएस रूरल डेवलपमेंट फॉउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी शांतिदूत डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' तथा संस्था की ट्रस्टी ऋतू गुप्ता ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्य्क्षता राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या के संस्थापक आकाश गुप्ता तथा कार्यकम का संचालन प्रयास फाउंडेशन वाराणसी के संस्थापक दिलीप दुबे ने किया। कार्यक्रम में एसएलआरसीएस रूरल डेवलपमेंट फॉउंडेशन के संस्थापक एवं अध्यक्ष प्रमुख समाजसेवी शांतिदूत डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' ने अपने जीवन का 56वां तथा संस्था की ट्रस्टी ऋतू गुप्ता ने अपने जीवन का 13वां रक्तदान किया।
बता दें कि श्री राम की नगरी अयोध्या में 21 सितम्बर 2023 को राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन अयोध्या व मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में राष्ठ्रीय रक्तदाता महाकुंभ के अंतर्गत एक विशाल रक्तदान शिविर एवं राष्ठ्रीय सेवा रत्न सम्मान 2023 का आयोजन किया था, जिसमें भारत के प्रत्येक राज्य में रक्तदान के छेत्र में विशिष्ट सेवा देने वाली संस्थाओं को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर डॉ. अंकुर प्रकाश गुप्ता 'मानव' ने रक्तदान एवं थैलेसीमिया जागरुकता पर आधारित सम्पादित पुस्तक आशा किरण भौर की ओर की सभी सराहना भी की।