शि.वा.ब्यूरो, खतौली। नवनिर्माणाधीन श्री शिव मन्दिर शिवपुरी में प्यारे लाडले कन्हैया का छठी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी श्रद्धालु भक्तो द्वारा लड्डू गोपाल जी की झांकी की शोभा यात्रा मौहल्ला शिवपुरी में ढोल नगाड़े बजाकर निकाली गई। तत्पश्चात मंदिर प्रांगण में महिला संकीर्तन आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री कृष्ण मंदिर दुर्गापुरी के महंत श्री सोनू महात्मा जी द्वारा प्रवचन कर सभी श्रद्धालु भक्तो का मार्गदर्शन किया गया। उन्होंने मन व बुद्धि के अंतर को विस्तार से समझाते हुए प्रभु के स्मरण में लीन रहने का महत्त्व बताया। इस अवसर पर महंत सोनू को विनीता देवी मेमोरियल ट्रस्ट की मंदिर समिति द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। श्री राम मंदिर होली चौक की संकीर्तन मंडली से दीपक रहेजा व विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार से विजय शंकर गोयल को ट्रस्ट की मंदिर समिति द्वारा पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कुलदीप तोमर सचिव, सुनील पयाल कोषाध्यक्ष, अतुल उपाध्याय, पंकज कुमार बालाजी गारमेंट्स, निहाल चौहान, पुष्पेंद्र चौधरी, आकाश कुमार, विजय माहेश्वरी, आयुष जैन, गुलशन पंसारी, संजीव कुमार शर्मा प्रधानाचार्य, सत्य प्रकाश गुप्ता, रविन्द्र कुमार, सतीश कुशवाह, शुभम टेलर्स, अशोक कुमार शर्मा, सीमा तोमर, विनीता पयाल, शशि भारद्वाज, मिथलेश माहेश्वरी, प्रतिभा गोयल, शकुंतला नागवंशी, शोभा देवी, सरिता देवी, सुनीता नागवंशी आदि का सहयोग रहा।