विश्व हृदय दिवस पर स्वयंभरा टृस्ट सोसाइटी में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। आज 'विश्व हृदय दिवस' के अवसर पर, लायंस क्लब ऑफ सिलचर वैली ने मालुग्राम शिव बाङी रोड, सिलचर में एक ट्रस्ट सोसायटी 'स्वयंभरा' में एक बहुत ही जानकारीपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य वक्ता प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तीर्थंकर रॉय थे।  उन्होंने एक बड़ी सभा के सामने एक इंटरैक्टिव सत्र के साथ एक बहुत ही महत्वपूर्ण जागरूकता वार्ता दी।  बहुमूल्य जानकारी से उपस्थित लोगों को बहुत लाभ हुआ। 

प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. मनीष कुमार ने कुछ बहुमूल्य जानकारी देकर इस महत्वपूर्ण अवसर की शोभा बढ़ाई।  संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन बंदिता त्रिवेदी रॉय ने किया।  अंत में 'विश्व हृदय दिवस' के अवसर पर क्लब वैली द्वारा डा तीर्थंकर रॉय को स्मृति चिन्ह और उत्तरिय देकर सम्मानित किया गया।  डॉ. मनीष कुमार को भी सम्मानित किया गया। क्लब वैली के अध्यक्ष संजीव रॉय, सचिव सुमिता भट्टाचार्य, कनकेश्वर भट्टाचार्य, चंद्रावती रॉय, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन डॉ. दीपांजन देव, जुबैर इनाम, कंका विश्वास और गाइड शाखी भट्टाचार्य मौजूद थे।  स्वयंभार का प्रतिनिधित्व मधुमिता चक्रवर्ती और मधुमिता पॉल और अन्य द्वारा किया गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post