मदन सिंघल, सिलचर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शिलचर गायत्री महिला मंडल द्वारा गोपाल अखाड़ा मंदिर परिसर में गुरूदेव के समर्पित शिष्य अविनाश कर्ण द्वारा भजन कीर्तन एवं प्रवचन के निरंतर क्रांति कारी विचारों से उपस्थित जन समुदाय भाव विभोर हो गया।
उल्लेखनीय है कि युवा दंपति राजेश्वरी प्रमोद शर्मा एवं अश्विनी अग्रवाल ने व्यवस्था में अहमं भूमिका अदा की। 16 सितम्बर को गायत्री परिवार द्वारा राणी सती मंदिर में पंचकुंडीय महायज्ञ किया गया तथा महाप्रसाद वितरित किया गया। दीप यज्ञ से सारा मंदिर प्रांगण जगमगायमान हो गया। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरित किया गया।
Tags
miscellaneous