शि.वा.ब्यूरो, देवबंद। नगर की कोहला बस्ती में स्थित सभासद गुलफाम अंसारी के आवास पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें हाफिज उस्मान संस्थापक सदस्य, पूर्व सूचना आयुक्त को समाजवादी पार्टी का पुनः राष्ट्रीय सचिव मनोनित होने पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आभार जताया गया।
इस अवसर पर गुलफाम अंसारी ने कहा कि हाफिज उस्मान के मनोयन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूती मिलेगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा। इस दौरान हाफिज उस्मान के मनोयन पर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। इस मौके पर डॉक्टर अजीत सिंह, इरफान अल्वी, शराफत अल्वी, लुकमान त्यागी,अख़्तर अंसारी आदि मौजूद रहे।