यूनाइटेड फोरम ऑफ पेंशनर एसोसिएशन की बैठक में लिया पेंशनर दिवस धूम धाम से मानने का निर्णय, पुरानी पेशन बहाली व समान राष्ट्रीय पेंशन नीति लागू करने की मांग

श्याम सुंदर सिंह पटेल, प्रयागराज। यूनाइटेड फोरम आफ पेंशनर्स एसोसिएशन प्रयागराज की बैठक तपोवन पार्क न्यू कैंट प्रयागराज में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता शिव चरण सिंह अध्यक्ष व संचालन श्यामसुंदर सिंह पटेल महामंत्री ने किया बैठक की शुरुआत यूनाइटेड  फोरम आफ पेंशनर एसोसिएशन के  महामंत्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने बैठक का एजेंडा प्वाइंट बताया, जिस पर चर्चा कर पेंशनर्स के कल्याण हेतु कई  मांगों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर सरकार से मांग उठाई, जिसमें पुरानी पेंशन बहाल हो, समान राष्ट्रीय पेंशन नीति सरकार लागू करे, वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराए में छूट हो, जैसे पहले थी पेंशन वृद्धि 65 वर्ष में 5% 70 वर्ष में 10% 75 वर्ष में 15% किया जाए, 31 दिसंबर व 30 जून के रिटायरी को नोशनल इंक्रीमेंट देकर पेंशन जारी हो, पूर्व सैनिकों के वन रैंक वन पेंशन की विसंगतियां दूर हों आदि कई मांगों का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित कर मांग किया कि सरकार इस ओर ध्यान दें व इसे पूरा करें 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया की 17 दिसंबर 2023 को पेंशनर दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जायेगा और 2 अक्टूबर गांधी जयंती अवकाशप्राप्त रेलवे कर्मचारी हितकारी समिति प्रयागराज के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में सभी लोग शामिल होंगे। बैठक में सर्व सम्मति से शुशील कुमार श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष ने संस्था के पैसों का गबन करने,भ्रष्टाचार व कई अनियमितताओं के कारण कमेटी व आम सभा ने निंदा प्रस्ताव पारित कर उन्हें संस्था से निकाल दिया  व उनका सामाजिक बहिस्कार करने का निर्णय लिया गया

इस अवसर पर अध्यक्षता कर रहे शिवचरण सिंह अध्यक्ष ने कहा कि हम सब के पेंशनर पुरोधा स्वर्गीय किशन सिंह को याद कर हम उन्हें शत शत नमन करते हैं।  उनके बताए रास्ते पर चलकर संगठन को मजबूत बनाने व इसे ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प लेते हैं साथ ही सभी विभागों के पेंशनर संगठनों को इस संगठन के तहत एकजुट होने का आह्वान करते हैं, क्योंकि सरकार हमारी मांगों पर तभी ध्यान देगी, जब हम सब संगठित होंगे, इसलिए संगठन की सदस्यता व संबद्धता ग्रहण कर पेंशनर्स एकता शक्ति बढ़ाएं, जिसका लोगों ने तालियों से स्वागत किया। इसी प्रकार अन्य वक्ताओं ने उक्त से मिली जुली बातें कहीं बैठक में शामिल प्रमुख लोगों में शिवचरण सिंह, श्याम सुंदर सिंह पटेल ,संतपाल स्वरूप, सरजीत सिंह ,राजकुमार त्रिपाठी,प्यारेलाल ,रामकृपाल मौर्य,राजबली शर्मा ,कैप्टन मोहम्मद आजाद, सूबेदार ईश्वर चंद्र तिवारी,प्रमोद कुमार सिंह, सूबेदार ओम प्रकाश पांडेय  ,अर्जुन सिंह,शेष मणि त्रिपाठी ,वीके श्रीवास्तव आदि कई लोग शामिल रहे अंत में भारत माता की जय, पेंशनर एकता जिंदाबाद, हमारी मांगे पूरी हो ,पूरी हो आदि नारों के साथ बैठक संपन्न हुई अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया व जलपान नाश्ता के साथ बैठक का समापन हुआ।
Comments