श्री राम कॉलेज के अर्जुन शर्मा का बांदा कृषि विश्वविद्यालय में चयन

शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज के कृषि विभाग के चतुर्थ वर्ष के उत्तीर्ण छात्र अर्जुन शर्मा ने यूपी कैटेट के मास्टर प्रोग्राम की परीक्षा में सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। यूपी कैटेट के बारे में जानकारी देते हुए श्री राम कॉलेज के निदेशक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि यूपी कैटेट के जरिए आपको एग्रीकल्चर के बैचेलर, मास्टर और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमिशन मिलता है। इन कोर्सिस के लिए न्यूनतम योग्यता अलग-अलग होती है उत्तर प्रदेश संयुक्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा उत्तर प्रदेश के कुछ चुने गए शहरों जैसे अयोध्या, आगरा, बरेली, बांदा, कानपुर, मेरठ, वाराणसी एवं लखनऊ में संपन्न कराई जाती है।  कृषि विभाग के बीएससी एग्रीकल्चर अंतिम वर्ष के छात्र अर्जुन शर्मा ने यूपी कैटेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में मास्टर डिग्री के प्राकृतिक संसाधनों का प्रबंधन विभाग में प्रवेश प्राप्त किया है।
इस अवसर पर श्री राम कॉलेज के निदेशक एवं कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ अशोक कुमार तथा कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नईम ने उन्हें प्रोत्साहित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रीराम कॉलेज के निदेशक तथा कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ अशोक कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ नईम, डॉ अर्चना नेगी, डॉ अंजली, डॉ आबिद अहमद, डॉ राजकुमार, आदि उपस्थित रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post