अन्नपूर्णा सेवा के तहत नृसिंह अखाड़ा में श्याम भंडारा आयोजित

मदन सिंघल, सिलचर। श्री नरसिंह मंदिर श्याम भक्त मंडल के तत्वावधान में अगरतला के धर्मपरायण संतोष देवी अशोक कुमार बगङिया के सौजन्य से अन्नपूर्णा सेवा के तहत श्याम भंडारा लगाया गया। संयोजक गिरजा शंकर अग्रवाल मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव विकास सारदा ने बगङिया दंपति का आभार व्यक्त किया जिन्होंने श्याम मंदिर बनने के पहले एवं बाद में दस बार भंडारा लगाने के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। भंडारा में खीर एवं मिश्रित खिचड़ी महाप्रसाद सैंकड़ों भक्तों को खिलाया गया। 

बता दें कि हर अमावस्या को बबीता विष्णु अग्रवाल द्वारा भंडारा लगाया जाता है तथा एकादशी को मंडल द्वारा भजन कीर्तन कार्यक्रम किया जाता है। भंडारा में हनुमान जैन मदन सिंघल रामगोपाल बजाज मोहिनी अग्रवाल गोरधन डागा अजीत राय रिपुम चौधरी बिक्रम सोम बिजित नाथ किसन लाल राठी एवं पवन राठी ने सेवा प्रदान की। श्री अग्रवाल ने शिलचर वाशियों से निवेदन किया कि मांगलिक अवसरों पर छोटे छोटे भंडारे भी आयोजित किए जायेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post