शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज एमपी एम इंटर कॉलेज शिमलाना में छात्र- छात्राओं को साफ-सफाई से संबंधित टिप्स दिए गए। इस दौरान छात्र- छात्राओं को बताया गया कि साफ-सुथरा वातावरण रखने से बहुत सारी बीमारियों से छुटकारा मिलता है और आसपास का वातावरण स्वच्छ रहता है।
प्रवक्ता डाक्टर धीरज कुमार ने स्वच्छ अभियान के अंतर्गत सभी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता अभियान की शपथ दिलाई। इस मौके पर सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, छात्र-छात्राओं एवं कर्मचारियों ने वातावरण को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखने की शपथ ली।