आज जन्म लेंगे कान्हा, जनपद भर में कार्यक्रमों की धूम

शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर जनपद में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर पूरे जनपद में हर्षोल्लास का माहौल हैं। भगवान श्रीकृष्ण और राधा के सभी मंदिरों को पूरी भव्यता और दिव्यता के साथ सजाया गया है। बाजारों में बेहद रौनक है। पूरे जनपद और नगर में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं ने योगेश्वर श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी मनोरम झांकियों का अद्भुत प्रदर्शन किया हैं। कुछ लोगों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत और त्यौहार आज बुधवार को मनाया गया, जबकि कुछ लोग जन्माष्टमी पर्व और व्रत बृहस्पतिवार को रखेगा। पूरे जनपद में प्रशासन ने त्यौहार को श्रद्धा और शांति के साथ मनाए जाने के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। सभी मंदिरों पर पुलिस ने चाक-चौबंद व्यवस्था की हैं। श्रद्धालुओं के प्रबंधन के लिए मंदिर कमेटियों और प्रशासन ने समन्वय करके व्यवस्थाएं की हैं।

जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह ने पुलिस-प्रशासनिक अफसरों की बैठक ली और सभी को निर्देश दिए कि पुलिस- प्रशासन मंदिर प्रबंधकों से संपर्क और समन्वय करके व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का काम करें। जिलाधिकारी ने विद्युत निगम के मुख्य अभियंता एके आत्रे से कहा है कि पूरे जनपद में जन्माष्टमी पर्व और जुलूसों के दौरान 24 घंटे विद्युत निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें और इस तरह की व्यवस्थाएं करें कि कहीं भी बिजली के तारों और खंभों आदि से कोई दुर्घटना ना होने पाए।

जिलाधिकारी ने नगर निगम और नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि जुलूस मार्ग में आने वाली सड़कों में कहीं भी गड्ढ़े आदि नहीं रहने चाहिए, गड्ढ़ों का भराव किया जाए।उन्होंने निर्देशित किया क्षतिग्रस्त सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाए। दूसरी ओर सहारनपुर नगर में कल बृहस्पतिवार को रानी बाजार से होकर निकलने वाली भगवान श्रीकृष्ण की शोभा यात्रा की भव्य तैयारियां की गई हैं। 

बता दें कि सहारनपुर बेहद संवेदनशील नगर है। शोभा यात्रा के मार्ग में अनेक स्थानों पर मस्जिदें पड़ती हैं। मस्जिदों में नमाज के दौरान उन इलाकों से शोभा यात्रा इस तरह से सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से निकलेगी इसके लिए डीएम-एसएसपी ने सभी समुदायों के शांतिप्रिय लोगों से वार्ता कर सहयोग मांगा। हर संवेदनशील स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। मजिस्ट्रेट और आला अधिकारी स्वयं शोभा यात्रा में उपस्थित रहेंगे।

बता दें कि देवबंद में 9 सितंबर को निकलने वाली प्राचीनतम ऐतिहासिक एवं परंपरागत श्रीकृष्ण रथयात्रा महोत्सव की भव्य तैयारियां चल रही हैं। देवबंद में श्रीकृष्ण रथयात्रा अंग्रेजीकाल से निकलती आ रही है। देवबंद एक मुस्लिम बहुल शहर है। चार किलोमीटर लंबे जुलूस मार्ग में अनेकों मस्जिदें पड़ती हैं।  यहां की संवेदनशील स्थिति को देखते हुए हमेशा से ही आला अफसर जुलूस की व्यवस्थाओं को स्वयं देखते हैं। मौजूदा कमिश्नर हर्षिकेश भास्कर यशोद, डीआईजी अजय साहनी ने जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र सिंह और एसएसपी डा. विपिन टाडा को निर्देश दिए कि वे देवबंद के जुलूस को निर्विघ्न रूप से संपन्न कराएं।

Comments