शि.वा.ब्यूरो, आगरा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. मधु पाराशर एवं शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा प्राचार्य द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों के साहस व आत्मविश्वास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए, उनके उत्साहवर्धन हेतु प्रमाण पत्र वितरित किए।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन से बच्चों को विश्व में अपने शहर व देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि राखी बनाओ प्रतियोगिता में विजेताओं में रानू, करिश्मा, भानु प्रताप, कुनाल धाकरे, राशि, आरव त्यागी, गुनगुन, रिया, जितेंद्र कुशवाह ने प्रथम बाजी मारी। उन्होंने बताया कि हिमांशु त्यागी, वंशिका, मोहन, समृद्धि शुक्ला, निशा, दीप्ति मुद्गल, अंश परमार, रितिका त्यागी, परी शर्मा द्वितीय व हिमांशु रावत, चित्रांश, नैतिक कुशवाह, शिवम, रिशांक, एकांश, पायस गोयल, ज्योति, अनन्या आदि तृतीय पर रहे। उन्हांेने बताया कि राखी बनाओ प्रतियोगिता में रचना सिंह, श्वेता सारस्वत, वैष्णवी गोलाश, स्वाति गोयल, हिमाल शर्मा, बंदना मेहता, निक्की गर्ग, रिचा सिंह और संध्या परमार निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।
अभिषेक गुप्ता ने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में यजत बंसल, कियारा वशिष्ठ, माही शर्मा प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि रिदिमा, आयुषी, प्रिंसु( द्वितीय तथा काव्या, दीक्षा, अनुष्का परमार तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने बताया कि फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सारिका उपाध्याय, बबीता शर्मा और किरन अग्रवाल निर्णायक मंडल में शामिल रहीं।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना मिश्रा ने छात्रों, शिक्षकों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में डॉ. तेज स्वरूप भारद्वाज, धर्मेंद्र त्यागी, हरबंश सिंह, अजित सिंह, रानी वर्मा, शशि वर्मा, ललिता वर्मा, विभा शर्मा, डॉली रानी, डॉ. हरिओम शर्मा और स्कूल प्रशासनिक अधिकारी अंजुल खण्डेलवाल आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।