मदन सिंघल, सिलचर। गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने लबोक गांव, भाग IV, लखीपुर में मीना कुमारी सरमा के घर से नशीले पदार्थों के परिवहन के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया और 1.30 किलोग्राम संदिग्ध हेरोइन से भरे 100 (एक सौ) साबुन के डिब्बे बरामद किए। पुलिस ने 01 एक (एक) व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसका नाम मीना कुमारी सरमा, 38 वर्ष, पत्नी स्वर्गीय संजीव कुमार सरमा, लबोक गांव, भाग IV, लखीपुर है। काले बाजार में नशीले पदार्थों की कीमत लगभग 7 (सात) करोड़ है। नशीले पदार्थों की खेप अवैध रूप से मणिपुर के चुराचांदपुर जिले से पहुंचाई जाती है।
पुलिस अधीक्षक नुमल महता ने मिडिया को बताया कि इस तरह हमने काफी लोगों को करोड़ों रुपये की हेरोइन एवं याबा टेबलेट के साथ पकङा है, जो मणिपुर व अन्य स्थानों से जंगल के रास्तों से लायी जाती है।
Tags
miscellaneous