मदन सिंघल, सिलचर। समाजसेवी संतोष राजकुमार बाकलीवाल के पौत्र तथा युवा समाजसेवी नीलम पंकज बाकलीवाल के पुत्र निशांत बाकलीवाल ने दिगंबर जैन मंदिर में लगातार दस दिन दर्शन पूजा अर्चना की। दसलक्षण उपवास किया। शिलचर में इस साल भयंकर गर्मी होने के बावजूद जैन धर्म के अनुयायी अपनी क्षमता एवं भक्ति के अनुसार तपस्या की। दिंगबर जैन समाज के सचिव मनोज कुमार पाटनी ने संपूर्ण समाज की तरफ से बाकलीवाल परिवार का अभिनदंन किया।
जैन भवन में आमंत्रित अतिथियों एवं समाज के लोगों दोपहर के महाप्रसाद में हिस्सा लिया तथा तप अनुमोदना की। बाकलीवाल परिवार ने निशांत बाकलीवाल की तपस्या के समापन पर श्री शिलचर गौशाला में भी दान किया। गौशाला के सचिव राजेश गुलगलिया ने बाकलीवाल परिवार को शुभकामनाएं दी।
Tags
miscellaneous