शि.वा.ब्यूरो, मुजफ्फरनगर। लायंस क्लब चेतना द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर महेश ज्ञान दीप जूनियर हाईस्कूल मे आयोजित किया गया। जिसमें करीब 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अधिकांश मरीज हार्ट, पेट रोग, हडडी रोग आदि से सम्बन्धित थे।
लायंस क्लब चेतना के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप ने बताया कि इस शिविर की सफलता को देखते हुए अगला एक शिविर शीघ्र ही गंाव कवाल मे आयोजित कराया जाएगा। जिसमें वरदान हाॅस्पिटल गाजियाबाद के सहयोग से लोगों की आंखों की जांच कर उनका निशुःल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डा.एमएल गर्ग, वरिष्ठ चिकित्सक डा.मनोज काबरा, डा.अरूण अरोरा, डा.पीके काम्बोज आदि ने भी अपनी सेवाएं देकर मरीजों का मार्गदर्शन किया। क्लब के सचिव राजकुमार अग्र्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए संजय बंसल ने गुरूग्राम से आए चिकित्सकों एवं शिविर मे पधारे सभी मरीजो का हृदय से आभार प्रकट करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना की। इस दौरान नगर के वरिष्ठ चिकित्सक डा.मनोज काबरा ने शिविर मे पधारे मरीजों को स्वास्थ्य सम्बन्धी टिप्स दिए और उनके खान-पान से सम्बन्धित व दिनचर्या को लेकर भी मशवरा दिया।