शि.वा.ब्यूरो, सहारनपुर। जनपद में थाना मंडी परिसर में बाल मित्र थाने का उद्घाटन एसएसपी डॉ. विपिन ताडा द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर एसएसपी डा. विपिन ताड़ा ने बताया की बाल अपराधों पर अंकुश और बच्चों में भयमुक्त वातावरण में काउंसिलिंग की व्यवस्था हेतु इस थाने की स्थापना की गयी है। यहां अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले और गुमशुदा नाबालिगों बच्चों की बाल मित्र थाना में विशेष काउंसलिंग करायी जायेगी साथ ही उन्हें बेहतर माहौल देने का प्रयास किया जायेगा।
नव स्थापित थाने पर एक उपनिरीक्षक, एक हेड कांस्टेबल, दो महिला आरक्षी की नियुक्ति की गयी है। जो सादे वस्त्रों में रहेंगे। काउंसिलिंग किये जाने वाले हर बच्चे का यहां रिकॉर्ड भी रखा जायेगा। इस मौके पर एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अजेंद्र यादव, प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, थाना काउंसलर संदीप एवं पूजा सैनी सहित कई थाना प्रभारी एवं पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे मौजूद रहे।